शिमला: बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन बहाल नहीं हो पाई है और इसके साथ ही कर्मचारियों को अब इस महीने भी एनपीएस शेयर कटने का डर सता रहा है।
दरअसल, बिजली बोर्ड में वेतन 20 मई के बाद बनना शुरू हो जाएगा और इसके लिए अब चार दिन ही बाकी हैं। इन चार दिन में ओल्ड पेंशन बहाली का फरमान जारी नहीं हुआ तो बिजली बोर्ड कर्मचारियों का मई महीने का शेयर भी एनपीएस में ही जाएगा।
जबकि राज्य सरकार तमाम विभागों के लिए ओल्ड पेंशन बहाली का ऐलान पहले ही कर चुकी है और इस दिशा में कर्मचारी विभागाध्यक्षों के पास ओल्ड पेंशन के विकल्प के संबंध में शपथपत्र भी जमा करवा रहे हैं। एनपीएस में कर्मचारियों का शेयर भी रोक दिया गया है।
बिजली बोर्ड कर्मचारियों की फाइल वित्त विभाग, ऊर्जा सचिव और बिजली बोर्ड निदेशक के बीच ही घूम रही है। ओल्ड पेंशन बहाली में देरी से आहत बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से करने का फैसला किया है।
कर्मचारियों का कहना है कि अप्रैल महीने में भी कर्मचारियों का एनपीएस शेयर काटा गया था। अब एक बार फिर ऐसी ही संभावनाएं बन रही हैं। कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड प्रबंधन को 20 मई तक की मोहलत दी है।
इस दौरान ओपीएस बहाल नहीं हुई तो कर्मचारी महासंघ आगामी रणनीति के तहत कठोर कदम उठाएगा। इसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की जाएगी।