चंबा में भूकंप, 3 मिनट के अन्दर आये 2 झटके!

478
चंबा जिले में भूकंप के दो हलके झटके महसूस किए गए हैं। भूकंम्प के झटकों से लोग डर कर सहम गये और घरों से बाहर आ गये. ज्ञात हो कि कुछ महीने पहले भी इस एरिया में भूकंप के काफी झटके आ चुके हैं.
बुधवार सुबह पहला झटका 8.53 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 आकी गई है। दूसरा झटका सुबह 8.56 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 आंकी गई है। दोनों भूकंप का केंद्र चंबा ही रहा। किसी तरह  जानमाल के नुक्सान की खबर नहीं है.
मौसम विभाग केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि दोनों भूकंप का केंद्र चंबा था और यह जमीन से करीब 10 किमी नीचे थे।

गौरतलब है कि चंबा में कुछ समय पहले भी भूकंप के झटके आए थे। गौरतलब है कि चंबा भूकम्प के लिहाज से अति-संवेदनशील जोन में आता है.

Leave a Reply