जोगिन्दरनगर : कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश भर में 31 मार्च, 2020 तक ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम जोगिन्दरनगर अमित मेहरा ने बताया कि इस बाबत परिवहन विभाग से निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित खतरे तथा सोशल डिस्टेंसिंग को केंद्रित रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। लोग भीडभाड़ वाली जगहों में जाने से बचें व सर्दी-जुकाम या बुखार होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक की सलाह लें तथा सार्वजनिक स्थानों पर छींकते, खांसते व थूकते वक्त पूरी सावधानी बरतें।साथ ही निजी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं या फिर हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
सहयोग करें लोग
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक तौर पर सरकारी कार्यालयों में आने से बचें। साथ ही कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा समय-समय दिए जा रहे परामर्श को गंभीरता से लेते हुए अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। अमित मेहरा ने कहा कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन इसके बावजूद लोग पूरी सतर्कता बरतें।
भीड़ से रहें दूर
लोग भीडभाड़ वाली जगहों में जाने से बचें व सर्दी-जुकाम या बुखार होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सक की सलाह लें तथा सार्वजनिक स्थानों पर छींकते, खांसते व थूकते वक्त पूरी सावधानी बरतें। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी या जुकाम आदि की शिकायत है तो वह मास्क पहने तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से स्वयं को दूर रखे।
निजी स्वच्छता का रखें ध्यान
साथ ही निजी स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं या फिर हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने सभी लोगों से ऐसे सभी तरह के अपने कार्यक्रमों को कुछ समय के लिए स्थगित करने का आह्वान किया है, जिनमें अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने की संभावना है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सभी लोग पूरी एहतियात बरतें।