मंडी के पंडोह में स्कूल बस और स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर

128

मंडी जिले के पंडोह के साथ लगते सांबल के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नोबल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की बस (एचपी 65 5280) सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो (एचपी 01 एम 3208) से टकरा गई।

इस हादसे में पांच स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं जबकि बाकी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घायल बच्चों की हालत भी सामान्य बताई जा रही है। हादसे के समय बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो से टकरा गई और इसे घसीटती हुई काफी दूरी तक ले गई। हादसे में बच्चों को चोटें लगी थी और खून भी बह रहा था।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जोनल अस्पातल मंडी भेज दिया गया है। पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और नियमों के तहत कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है।

Collision between school bus and Scorpio vehicle in Pandoh, Mandi

बस में नहीं था कोई अटेंडेंट

हादसे की एक वजह बस में कोई अटेंडेंट न होना भी बताई जा रही है। क्योंकि बस में सवार सभी बच्चों को देखने का जिम्मा भी ड्राइवर पर ही था।ड्राइवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बच्चों को दखने के लिए जैसे उसने पीछे की तरफ देखा तो उसी दौरान यह हादसा हो गया।

वहीं, अभिभावकों में भी इस बात को लेकर रोष है कि स्कूल प्रबंधन ने बस में किसी अटेंडेंट को क्यों नहीं भेजा। स्कूल प्रधानाचार्य प्रीत किरण ने बताया कि बस पर अटेंडेंट रखी गई है लेकिन किसी कारण से आज वो बस पर नहीं आ सकी।

Leave a Reply