CBSE ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड सभी स्कूलों को ऑनलाइन भेज दिए गए हैं। स्कूल प्राचार्यों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इन्हें परीक्षार्थियों को दिया जाएगा।
इसके अलावा निजी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से शुरू हो रही है। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त होगी।
परीक्षा सुबह के सत्र में साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएगी। CBSE ने परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर भी जारी किए हैं।
इसके अलावा क्वेश्चन बैंक और सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास की मार्किंग स्कीम भी जारी की है।