शिक्षक भर्ती: बैचवाइज भर्ती शुरू, TGT मेडिकल, नॉन मेडिकल के 20 पदों के लिए पहुंचे 56 अभ्यर्थी

100

प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल के पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैचवाइज भर्ती के लिए मंगलवार को मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई।

इसमें टीजीटी मेडिकल के 18 अभ्यार्थियों ने और टीजीटी नॉन मेडिकल के 38 अभ्यार्थियों ने अपने दस्तावेज पैनल कमेटी के पास शाम चार बजे तक जमा करवाए। दूरदराज क्षेत्रों से पात्र अभ्यर्थी काफी संख्या में पहुंचे थे।

पैनल कमेटी अभ्यार्थियों के दस्तावेज चैक करने में सुबह से लेकर शाम तक डटे रहे, ताकि कोई भी अभ्यर्थी बैचवाइज भर्ती से बंचित न रह सके। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में टीजीटी मेडिकल के 20 पदों को भरा जाएगा।

Batchwise recruitment started

इसमें सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के 13 पद, ओबीसी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों से दो पद , एससी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों से चार पद और एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों से एक पद भरा जाएगा।

इसी प्रकार टीजीटी नॉन मेडिकल के 19 पदों को भरा जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों से आठ पद , ओबीसी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों से चार पद, एससी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों से छह पद और एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित से एक पद भरा जाएगा।

टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग में वर्ष 2007 तक का बैच, ओबीसी में 2010 बैच, एससी में 2017 बैच और एसटी वर्ग में नवीनत्तम बैच के पात्र उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजे गए थे, जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल के सामान्य वर्ग में वर्ष 2003 तक के बैच, ओबीसी में 2005 बैच, एससी में 2018 बैच और एसटी वर्ग में 2021 बैच के पात्र उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे गए थे।

Leave a Reply