संतान सुख से वर्षा की कामना तक,शिव्द्वाला की अद्भुत कहानियां और प्रथाएं
मंडी जिले के सुकेत क्षेत्र में स्थित पांगणा गांव न केवल अपने प्राचीन इतिहास और वैदिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां का प्राचीन शिवद्वाला भक्तों के बीच गहरी आस्था का केंद्र बना हुआ है।

इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की एक अद्भुत विशेषता श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देती है, यह दिन में 3 बार अपना स्वरूप और रंग बदलता है।
अलौकिक रंग परिवर्तन का रहस्य
मंदिर के पुजारी भूपेंद्र शर्मा के अनुसार, पांगणा के शिवद्वाला में स्थापित यह पार्थिव शिवलिंग दिन के विभिन्न पहरों में अपना वर्ण (रंग) बदलता है। सुबह के समय शिवलिंग का रंग हल्का रक्त (लाल) होता है।
दोपहर होते-होते यह पूर्ण रक्त वर्ण का हो जाता है, और शाम के समय यह कृष्ण वर्ण (काला) में परिवर्तित हो जाता है। सदियों से हो रहा यह परिवर्तन भक्तों के लिए गहन आस्था का विषय है।
इतिहास व व्यवसायी धनिया की कहानी
इस शिवद्वाला का निर्माण लगभग 200 वर्ष पूर्व चरखड़ी गांव के एक प्रसिद्ध व्यवसायी धनिया ने करवाया था। धनिया का व्यापार शिमला से दिल्ली तक फैला हुआ था और वे अपार धन-संपत्ति के स्वामी थे, किंतु उन्हें संतान सुख की कमी खल रही थी।
यह करसोग-सुकेत क्षेत्र का एकमात्र मंदिर है, जहां हर महीने की शिवरात्रि को रात भर पूजन-अर्चन और जागरण होता है। धनिया के परिवार के सदस्य नियमित रूप से मंदिर के दैनिक पूजन-अनुष्ठान के लिए धनराशि और पूजा सामग्री भी प्रदान करते हैं।