लंबे इंतजार के बाद टीजीटी के 937 पदों पर निकली भर्ती

83

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राज्य चयन आयोग हमीरपुर से कमीशन की भर्तियां शुरू हो गई हैं। राज्य चयन आयोग ने सबसे पहले टीजीटी के 937 पदों को विज्ञापित किया है।

इसमें आर्ट्स के 425, नॉन मेडिकल के 343 और मेडिकल के 169 पद हैं।

इनके लिए आवेदन करने के लिए 30 मई 2025 से तीन जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन विंडो खुलेगी। यह भर्ती राज्य सरकार के नए भर्ती नियमों और कार्मिक विभाग की नई नीति के तहत होगी।

राज्य चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इन पदों को अपलोड कर दिया है, इसलिए वेबसाइट से आवेदन करने संबंधी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी भी ली जा सकती है।

टीजीटी के बाद राज्य चयन आयोग जेबीटी के पदों को विज्ञापित करेगा।

फिर नए सिरे से राज्य चयन आयोग का गठन हुआ और अब नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के बाद भर्ती की प्रक्रिया पहली बार शुरू हो रही है।

सस्पेंड टीचर्स की सुनवाई पूरी, जजमेंट रिजर्व
शिमला में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक शिक्षकों को सस्पेंड करने के बाद कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने अपने कार्यालय में उनकी सुनवाई की है।

एक-एक करके आठ शिक्षकों को इस पर्सनल हियरिंग के लिए बुलाया गया। इसके बाद शिक्षा सचिव ने 31 में तक अपनी जजमेंट रिजर्व कर ली है। इस सुनवाई पर आने वाले आदेशों की प्रति हाईकोर्ट में भी जमा होनी है।

Leave a Reply