मंडी : सोमवार को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में 85 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। यह सभी मामले RAT (Rapid Antigen Test) में पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले लंबे समय बाद मंडी जिला में एक ही दिन में यह सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिलाभर में 1188 रैट के सैंपल एकत्रित किए गए थे और 14 सैंपल आरटीपीसीआर सैंपल के लिए गए थे। जिनमें से सिर्फ RAT (Rapid Antigen Test) के सैंपलों में ही 85 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं।
आरटीपीसीआर सैंपल में कोई भी कोरोना संक्रमित मामला सामने नहीं आया है। जिलाभर में अब तक कई कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो हुई है और वर्तमान में जिलाभर में कोरोना संक्रमण के 230 एक्टिव केस हैं।
जिनमें से चार मरीज नेरचौक अस्पताल में भर्ती है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के पुराने आंकड़ों के अनुसार 9 अप्रैल को 142 सैंपल में से 23 संक्रमित, 8 अप्रैल को 622 सैंपल्स में से 54 संक्रमित व 11 रिकवर, 7 अपैल को 517 सैंपल्स में से 26 संक्रमित व 75 रिकवर, 5 अप्रैल को 711 सैंपल्स में से 58 संक्रमित व 31 रिकवर मामले सामने आए थे।
साथ 4 अप्रैल को 1051 सैंपल्स में से 75 संक्रमित व 47 रिवकर मामले और 2 अप्रैल को 516 सैंपल्स में से 14 संक्रमित व 23 रिकवर मामले सामने आए थे। इस संबंध में सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि जिला मंडी में 1000 से बढ़ाकर 1300 से अधिक सैंपलिंग की जाएगी।
इस संबंध में सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि जिला मंडी में 1000 से बढ़ाकर 1300 से अधिक सैंपलिंग की जाएगी। इसके लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों व अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामलों को पकड़ा जा सके।