हमीरपुर के दो टावरों पर 5जी; गांधी चौक और भोटा चौक में इंस्टालेशन, दो दिन बाद होगी हाईस्पीड की लांचिंग

143

भारतीय दूरसंचार कंपनी जिओ ने राजधानी शिमला से मंगलवार को 5जी की लांचिंग बिलासपुर और हमीरपुर में भी करवा दी। इंटरनेट का अधिक उपयोग करने वालों के लिए यह सर्विस काफी फायदेमंद होगी, लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो अभी इस सेवा का पूर्ण रूप से लाभ सभी लोगों को लेने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

क्योंकि बात हमीरपुर की करें तो यहां केवल जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक और भोटा चौक के टावर पर जिओ का 5जी सिस्टम इंस्टाल किया है, जिसकी विदिवत लांचिंग 16 या 17 फरवरी को होने की बात कही जा रही है।

एनआईटी से या फिर जिला प्रशासन से कोई उच्चाधिकारी इसे लांच कर सकता है ऐसी सूचना है। एक्सपर्ट की मानें तो हालांकि इसमें अभी समय लगेगा लेकिन स्टूडेंट्स के लिए यह सेवा काफी कारगर साबित होगी।

5G on two towers Gandhi Chowk and Bhota Chowk of Hamirpur

यूजर को इसकी सेवाओं को लाभ लेने के लिए अपने हैंडसेट भी बदलने होंगे और 5जी मोबाइल फोन लेने होंगे। मौजूदा समय में मार्केट में सबसे कम कीमत वाला 5जी हेंडसेट 1- से 14 हजार का बताया जाता है।

यानी यूजर की पॉकेट पर अतिरिक्त बोझ पडऩे वाला है। खैर फिलहाल जिला में यह सेवा गांधी चौक और भोटा चौक के आसपास की मिल पाएगी। इसके बाद जैसे-जैसे टावर बढ़ते जाएंगे आसपास इलाकों के यूजर को भी इनका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

4जी के ज्यादा लगेंगे टॉवर

बताते हैं कि 5जी के लिए 4जी से अधिक टावर लगाने की जरूरत होगी। जिला मुख्यालय स्थित हमीरपुर के 11 वार्डों की ही बात करें तो यहां प्रॉपर 5जी सेवाएं देने के लिए कंपनी को सात से 10 टावर लगाने होंगे।

जहां डाटा यूज करने वाले यूजर कम होंगे वहां कंपनी यह सेवा देने से परहेज करेगी, क्योंकि इस पर बहुत खर्च होगा। इसलिए जहां कंपनी को आउटपुट अधिक आने की संभावना दिखेगी उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कंपनी की ओर से एक साल की जो फ्री सेवा देने की बात कही जा रही है उसके पीछे यह कारण माना जा रहा है कि कंपनी लोगों को हैंडसेट चेंज करने का समय दे रही है।

Leave a Reply