जेपी यूनिवर्सिटी के 50 से ज्यादा छात्र बीमार, 35 IGMC में भर्ती

612

छात्र बीमारशिमला के साथ लगते वाकनाघाट में स्थित जेपी यूनिवर्सिटी के 50 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए हैं। इन सबको शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है। जहां सबको इमरजैंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार मामला फूड प्वाइंजनिंग का बताया जाता है है। जानकारी के अनुसार देर रात ही अचानक एक एक कर सभी छात्र बीमार होने लगे। विवि प्रबंधन को जब इसका पता चला तो अधिकारी मौके पर पहुंचे।

एक साथ 50 से ज्‍यादा छात्रों की हालत खराब होते देख रात 2 बजे इन्हें यूनिवर्सिटी की बसों में शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी छात्रों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर छात्रों की हालत में सुधार हो गया है।

उन्हें छुट्टी दी जा रही है। वहीं पांच छात्रों की हालत अभी गंभीर है और ये सभी इमरजैंसी वार्ड में ही भर्ती है। आईजीएमसी के अलावा कुछ छात्रों को सोलन जिला के कंडाघाट अस्पताल भी ले जाया गया है। फिलहाल अब ज्यादातर छात्र प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।

कुल 150 छात्र बीमार

कुल मिला कर 150 छात्र वीरवार की रात को हॉस्टल मेस में खाना खाने के बाद बीमार पड़ गये.

IGMC के सीनिअर मेडिकल सुपरीटेंडेंट रमेश चंद के अनुसार छात्रों को पिछली रात दाखिल किया गया है. कुछ बीमार छात्रों को आईजीएमसी के अलावा सोलन जिला के कंडाघाट अस्पताल भी ले जाया गया है। अधिकतर छात्रों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.

Leave a Reply