पंचायत उपचुनाव को 249 नामांकन, 142 पदों पर होगा उपचुनाव

43

प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए 13 सिंतबर तक 249 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के 142 पदों पर उपनिर्वाचन होने है।

इन 142 पदों में दो पद जिला परिषद सदस्य जो जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य के विधानसभा सदस्य चुने जाने के कारण रिक्त हुए हैं। इसके अलावा एक पद पंचायत समिति सदस्य, 9 प्रधान, 18 उपप्रधान तथा 112 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के पद रिक्त हैं।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 13 सितंबर तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने थे। 13 सितंबर तक पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए 249 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें वार्ड सदस्य के लिए 162 नामांकन, उपप्रधान के पद के लिए 48, प्रधान के पद के लिए पंचायत समिति सदस्य के लिए तीन, जिला परिषद सदस्य के लिए दस नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इन नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 16 सितंबर को संबंधित रिटर्निंग/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रात: दस बजे के उपरांत करेंगे। इच्छुक प्रत्याशी 18 सितंबर को सांय तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 18 सितंबर को ही नामांकन पत्रों की वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

शहरी निकायों के उपचुनाव को दस नामांकन दाखिल

प्रदेश के शहरी निकायों के तीन पदों पर उपचुनाव के लिए दस नामंकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें निगम सोलन में वार्ड सदस्य के लिए तीन, नगर परिषद सुजानपुर में वार्ड सदस्य के लिए पांच, नगर परिषद नेरचौक में वार्ड सदस्य के दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

Leave a Reply