प्रदेश विश्वविद्यालय में भरे जाएँगे गैर शिक्षकों के 274 पद

287

शिमला : लॉकडाउन की वजह से बेराजगार हुए युवाओं व अन्य वर्ग के लोगों को अच्छी खबर आई है। उन्हें प्रदेश विश्वविद्यालय में नौकरी करने का अवसर मिल सकता है। प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन लंबे समय बाद गैर शिक्षकों के खाली पड़े 274 पदों पर नई नियुक्तियां करने वाला है। इसको लेकर विवि प्रशासन ने विज्ञापन व अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार एचपीयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

5 से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

गैर शिक्षक कर्मचारियों के कुल 274 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पांच जून से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून तय की गई है। कैटेगरी बी, सी, डी के तहत कर्मचारियों के पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस तय कर गई है।

ये रहेगी फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कैटेगरी बी में शामिल पदों के लिए दो हजार फीस, जबकि कैटेगरी सी और डी में शामिल पदों के लिए 1200 रुपए फीस देनी होगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कैटेगरी बी में शामिल पदों के लिए हजार रुपए फीस, जबकि कैटेगरी सी और डी में शामिल पदों के लिए 600 रुपए फीस देनी होगी।

इन पदों के लिए होगी भर्ती

जारी विज्ञापन के अनुसार एचपीयू में लाइब्रेरियन का एक, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के दो, जबकि रीजरन सेंटर धर्मशाला में असिस्टेंट लाइब्रेरियन का एक पद भरा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर डेंटल का एक पद, मेडिकल ऑफिसर एलोपैथिक का एक, असिस्टेंट आर्कीटेक्ट का एक, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का एक, सिस्टम एनालिस्ट का एक,

कम्प्यूटर प्रोग्रामर के दो, लॉ ऑफिसर के तीन, एचपीयू मॉडल स्कूल में असिस्टेंट लाइब्रेरियन का एक, यूआईटी में असिस्टेंट लाइब्रेरियन का एक पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स के चार पद, एचपीयू मॉडल स्कूल में भाषा अध्यापक का एक पद,

डाटा एंट्री ऑप्रेटर के तीन पद, जूनियर इंजीनियर सिविल के सात पद, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के तीन पद, कंडक्टर के दो, एचपीयू मॉडल स्कूल में जेबीटी के दो पद, ड्राइवर एचवी का एक, ड्राइवर एलवी के पांच, चपड़ासी के 92, चौकीदार के 28, माली के सात, बेलदार के दो, मैस हैल्पर के छह, सीवरमैन के तीन पद भरे जाएंगे।

फीस बढने से खफा हैं उम्मीदवार

गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए आवेदन करने की फीस में वृद्धि हुई है। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार फीस बढ़ने पर खफा हैं और ऑनलाइन आवेदन की फीस कम करने की मांग कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply