हिम टाइम्स – Him Times

छठी और 9वीं कक्षा के 40 से 60 मिनट के बनाए जाएंगे जीरो पीरियड

हिमाचल प्रदेश में 19 नवम्बर को होने वाले नैशनल अचीवमैंट सर्वे टैस्ट की तैयारियां जिलों ने शुरू कर दी हैं। शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद जिलों ने इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत स्कूलों में 6वीं और 9वीं कक्षा के 40 से 60 मिनट के जीरो पीरियड बनाए जा रहे हैं।

इसमें छात्रों को नैशनल अचीवमैंट सर्वे टैस्ट की तैयारियां शुरू करवाई जाएंगी। जिला शिमला के उपनिदेशक (उच्च) लेखराज भारद्वाज ने सभी स्कूलों को ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।

इस सर्वे की तैयारी के लिए स्कूलों को जल्द ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। हालांकि स्कूलों को भी अपने स्तर पर इस संबंध में प्रश्न तैयार करने को कहा है।

इसके तहत होने वाली गतिविधियों की निगरानी के लिए स्कूलों को एक कमेटी गठित करने को कहा गया है। कमेटी को छात्रों का दिन-प्रतिदिन का रिकॉर्ड भी रखने को कहा गया है, ताकि छात्रों की परफॉर्मैंस चैक की जा सके।

समग्र शिक्षा ने नैशनल अचीवमैंट सर्वे-2024 की तैयारी के लिए सैंपल पेेपर भी तैयार कर लिए हैं, जिसे स्कूलों को भेजा जा रहा है। इसके लिए एप भी बनाई गई है।

Exit mobile version