हिम टाइम्स – Him Times

सोलन में युवती की गला रेतकर हत्या

सोलन से लगते ओच्छघाट में युवती की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी. युवती मां के साथ किराये के कमरे में रह रही थी. हत्या का आरोपी फरार बताया जाता है.

युवती की मां कल्पना देवी ने पुलिस को बताया कि घटना का पता चलने पर वह घर पहुंची तो उसने बेटी का शव कमरे में पड़ा देखा जिसे बेरहमी से मारने के बाद एक कमरे से दूसरे कमरे तक घसीटा गया था।

बताया जा रहा है कि आरोपी की युवती से जान पहचान थी और वह अक्सर उनके घर आया-जाया करता था। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि घर की एक चाबी आरोपी युवक के पास भी रहती थी।

मृतक युवती सिरमौर जिला की बताई जा रही है। उसकी मां सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में काम करती है। एसपी ने कहा कि वारदात को दिन में करीब सवा एक बजे अंजाम दिया गया है।

एसपी मोहित चावला ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में गला रेतने से युवती की हत्या लग रही है। फोरेंसिक जांच के साथ- साथ पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।  युवती नाबालिग थी या नहीं इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.  आरोपी की तलाश की जा रही है.

Exit mobile version