हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल के 7 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट ज़ारी

yellow alert Chances rain snowfall Himachal today

मौसम विभाग के अनुसार 17 जुलाई को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। वहीं 18 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिला में यलो अलर्ट रहेगा।

19 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को केवल सिरमौर में ही बारिश बताई गई है ।

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 21 व 22 जुलाई को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। इस दिन प्रदेश के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।

इससे पूर्व यहां 17 जुलाई के लिए सात जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। इन जिलों के अधिकांश स्थानों पर काफी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

उधर, राज्य में मानसून से अभी तक 883.15 करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में इस मॉनसून की वजह से 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग अभी भी लापता हैं।

 

Exit mobile version