हिम टाइम्स – Him Times

मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

Himachal Weather

हीटवेव के यैलो अलर्ट के बीच में जहां दिन में ऊना गर्म हो रहा है, वहीं रात्रि में शिमला तप रहा है। गर्मी अब यौवन पर आने लगी है, लेकिन 8 अप्रैल से एक नया सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ बढ़ती गर्मी पर ब्रेक लगाने वाला है।

क्योंकि 9 से 12 अप्रैल तक राज्य में खासतौर पर उच्च पर्वतीय व मध्य इलाकों के अलावा दो दिन मैदानी इलाकों को भी प्रभावित करेगा।

रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा, जोकि इस वर्ष का सबसे अधिक तापमान है, जबकि राजधानी शिमला में 25.5 डिग्री पहुंच गया है।

शिमला में भी इस वर्ष का यह सबसे अधिक तापमान है। हालांकि रात्रि में शिमला का तापमान मैदानी इलाकों से भी ऊपर चला हुआ है। जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम केलांग में 0.5 डिग्री रहा,

वहीं राजधानी शिमला में 14.5 डिग्री रहा, जो कि ऊना के 11.4, सोलन के 10.7, पालमपुर के 12, कांगड़ा के 13.3, धर्मशाला के 13.2 डिग्री से भी अधिक चल रहा है।

हालांकि 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 9 अप्रैल से मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

9 और 10 अप्रैल को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ अंधड़, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है।

इन दो दिनों के लिए चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 और 12 अप्रैल को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बादल छाने की संभावना जताई गई है।

Exit mobile version