हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल में कल से करवट बदलेगा मौसम, अगले 5 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

weather-update-rain-snow-alert-for-three-days

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय धुंध पड़ने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पारा शुन्य से नीचे पहुंच गया है।

ऐसे में प्रदेश में कल से मौसम फिर से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में कल बुधवार 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है। इस दौरान जहां प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी तो वहीं निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि मंगलवार को जिला कांगड़ा समेत प्रदेश के कई हिस्सों में धूप निकली हुई है।

Exit mobile version