हिम टाइम्स – Him Times

डिजिटल शिक्षा को देंगे बढ़ावा व परीक्षा प्रणाली सुधारेंगे : डाक्टर राजेश

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डाक्टर राजेश शर्मा ने मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला। अढ़ाई साल के बाद अब शिक्षा बोर्ड को स्थायी अध्यक्ष मिल गया है।

मंगलवार को पदभार संभालने के दौरान डाक्टर राजेश शर्मा ने बोर्ड के 38वें अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सहित बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

डाक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य फोकस शिक्षा प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रहेगा कि पांचवीं का बच्चा पांचवीं की किताब खुद पढ़ सके। नवनियुक्त अध्यक्ष ने बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की प्रतिबद्धता जताई।

नवनियुक्त चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड में मूल्यांकन प्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त किया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम समय पर और त्रुटिरहित जारी हो सकें।

उन्होंने बताया कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, परीक्षा प्रणाली को सुधारने और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों तक संसाधनों की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Exit mobile version