हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल प्रदेश में 17 मई तक बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी

heavy rain snowfall these states including Himachal from March 1 to 3

शिमला : हिमाचल प्रदेश में रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिससे अब फिर से प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी एवं मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों के लिए बारिश व ओलावृष्टि की आशंका जताई है।

प्रदेश के लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है। बारिश के साथ कई क्षेत्रों में तेज आंधी भी चल सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में रविवार से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

प्रदेश में 17 मई तक बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में गर्मी ने खूब कहर बरपाया।

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 26.4, ऊना में 39.5, बिलासपुर के बरठीं में 38.6, सुंदरनगर में 33.9, भुंतर में नौ , कल्पा में 21.2, धर्मशाला में 30.2, सोलन में 33, कांगड़ा में 34.5, बिलासपुर में 36, , हमीरपुर में 37 और चंबा में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया है।

हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम का मिजाज का बदला हुआ है। प्रदेश में एक हफ्ता धूप खिलने से गर्मियां पसीने छुड़ाना शुरू कर देती हैं, तो फिर उसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाता है।

Exit mobile version