हिम टाइम्स – Him Times

31 जुलाई से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बाढ़ की चेतावनी ज़ारी

Chances of rain for two days many parts Himachal

हिमाचल प्रदेश में अब धीरे-धीरे मानसून सक्रिय होने लगा है, लेकिन दिन में कम जबकि रात्रि में कई जगह मेघ खूब बरस रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई रात्रि से मानसून गतिविधियां और अधिक सक्रिय होंगी।

31 जुलाई से 3 अगस्त तक भारी वर्षा का ऑरैंज अलर्ट जारी करते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। 7 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी, जबकि 5 जिलों में बाढ़ आने की संभावनाएं हैं।

सोमवार को धर्मशाला में 5, कांगड़ा में 3, हमीरपुर में 1.5, चम्बा में 0.5 व बजौरा में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि राजधानी शिमला में कोहरे का आवरण बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में मानसून सक्रिय रहा है और कुछ स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई है।

इसमें घमरूर में सबसे अधिक 10, धौलाकुआं में 7, शिमला एयरो, नगरोटा सूरियां, तीसा, चुवाड़ी, धर्मशाला एडब्ल्यूएस, नादौन में 6-6, शिलारू, जोगिंद्रनगर, धर्मशाला, देहरा गोपीपुर में 5-5, कुफरी, पांवटा, सोलन, नाहन, गुलेर, रोहड़ू, नयनादेवी में 4-4, काहू, चौपाल, नारकंडा, कसौली, सुजानपुर टिहरा, अर्की में 3-3,

बैजनाथ, चम्बा, शिमला, करसोग, भरमौर में 2-2, छतराड़ी, कांगड़ा एयरो, बिलासपुर एडब्लयूएस, मनाली, पालमपुर, नाहन एडब्ल्यूएस, बिलासपुर सदर, कोटखाई, बंजार, पंडोह, खदराला में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है।

79 सड़कें खोलीं, 20 आज होंगी दुरुस्त
कई जगह पर भारी बारिश के कारण मार्ग अवरुद्ध होने लगे हैं। सोमवार को 117 बंद पड़े मार्गों में से देर शाम तक 79 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, जबकि 20 सड़कें मंगलवार को दुरुस्त हो जाएंगी।

शेष बची 18 सड़कों को बुधवार तक ठीक कर दिया जाएगा। बंद सड़कों में सबसे अधिक शिमला जोन की 60 थीं, जिनमें से 41 को खोल दिया गया है, जबकि मंडी जोन की 34 में से 26 सड़कें बहाल कर दी गई हैं।

Exit mobile version