हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में भरभरा कर गिरी निर्माणाधीन टनल, बड़ा हादसा टला

हिमाचल प्रदेश के शिमला में मंगलवार सुबह एक बड़ी घटना पेश आई है। परवाणू से शिमला के लिए निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के अंतर्गत संजौली के चलौंठी में स्थित टिटरी टनल अचानक भरभराकर गिर गई।

निर्माणाधीन टनल में हुआ भूस्खलन

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से ही यहां पत्थर और मिट्टी गिरने की शुरूआत हो गई थी, जिसके बाद टनल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों और मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।

एनएचएआई के प्रोजैक्ट मैनेजर अचल जिंदल ने बताया कि जहां टनल का पोर्टल बन रहा था, वहां मलबा डंप हो गया था। पोर्टल को मजबूत करने का काम चल रहा था लेकिन तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया और ये घटना पेश आई।

फिलहाल घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। राहत कार्यों के लिए टीमें मौके पर तैनात हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि शिमला में इन दिनों टनल निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें मल्याणा से चलौंठी तक के फोरलेन की टनल शामिल हैं।

हैलीपेड के समीप बन रही टनल के गिरने से लोगों में डर और चिंता का माहौल है। प्रशासन स्थिति की समीक्षा कर रहा है और सुरक्षा उपायों को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version