हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में पिकअप पर पलटा बेकाबू ट्रक, हादसे में दो लोगों की मौत, कई घायल

road accident shimla

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक अनियंत्रित होकर पिकअप पर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, शिमला के ढल्ली मशोबरा बाइफ्रीकेशन के पास एक ट्रक कुफरी रोड से मशोबरा रोड पर चलती पिकअप पर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक चालक और परिचालक को गंभीर चोटे आई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पिकअप चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो लोग ट्रक के अंदर फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान यातायात को एक तरफ चलाया गया। ट्रक और पिकअप को क्रेन की मदद से हटवाया गया।

Exit mobile version