हिम टाइम्स – Him Times

यूएई की कंपनी आईटीआई मंडी के होनहारों को देगी जॉब, 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू

यूएई स्थित जिंदल सॉ गल्फ एलएलसी आबुधाबी कंपनी ने रोजगार के लिए द्वार खोल दिए हैं। कंपनी ने मंगलवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में दो दिवसीय कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया। कंपनी करीब 50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू कर रही है। इसमें बाहरी राज्यों से भी युवा पहुंचे हैं।

दूसरी बार आई है कम्पनी

आईटीआई के प्रिंसिपल शिवेंद्र डोगरा ने कहा कि कंपनी दूसरी बार कैंपस इंटरव्यू लेने यहां पहुंची है, जिसमें फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, टूल और डाई मेकर, इंस्ट्रूमेंट मकेनिक ट्रेड से अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। कंपनी सैलरी, ओवरटाइम के साथ फ्री एसी अकोमोडेशन व तीन समय का खाना और ट्रांसपोर्ट के लिए एसी बस की सुविधा फ्री देगी। चयनित अभ्यर्थियों को वीजा और एयर टिकट कंपनी ही देगी।

Exit mobile version