हिम टाइम्स – Him Times

शिमला में सरकार का जश्न,अमित शाह ने बांधे मोदी-जयराम की तारीफों के पुल

शिमला : हिमाचल सरकार ने अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर शिमला में भव्य कार्यक्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जयराम की तारीफों के पुल बाँध दिए.वहीँ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्जरदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम को एक बड़ी पहल बताया.

मोदी -जयराम का जोड़ा मणिकंचन योग

27 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसी कड़ी में आज शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गृह मंत्री अमित शाह,केन्द्रीय राज्य वित् मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम नेता पहुंचे. इससे पहले अमित शाह ने वीर भूमि को प्रणाम किया. उसके बाद अपना भाषण शुरू किया.

यहाँ से वीरों ने दी बड़ी कुर्बानियां

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल वीरों की भूमि है तथा यहाँ से कई वीरों ने बड़ी -बड़ी कुर्बानियां दी हैं. अपने संबोधन से पहले उन्होंने वीर भूमि को प्रणाम किया.

जनमंच है अनोखी पहल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई जनमंच कार्यक्रम एक अनोखी पहल है.उन्होंनें बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो जिम्मेवारी दो साल पहले सौंपी थी उस पर लगातार काम करने की कोशिश की है.सरकार ने छोटी छोटी योजनाओं की शुरुआत की है जिसे लोगों ने स्वीकारा है. इस सब के परिणाम स्वरूप लोगों ने लोकसभा और उपचुनावों में भाजपा जिताया है और भाजपा को चुनावों में जीत दिलाई.

Exit mobile version