हिम टाइम्स – Him Times

मंडी में बादल फटने से दो लोगों की मौत, भूस्खलन से मलबे में दबीं गाड़ियां

मंडी जिले में मंगलवार सुबह एक बार फिर बादल फटने जैसी भारी वर्षा ने तबाही मचाई। भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाओं से शहर की जीवन रेखा ठहर सी गई है।

मलबे में दबी कई गाड़ियाँ

वहीं, इस आपदा में दो लोगों मौत हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में हुआ है। भूस्खलन से कीरतपुर मनाली फोरलेन औऱ पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।

जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण में भारी तबाही
तेज वर्षा के बाद मंडी शहर के प्रमुख क्षेत्रों में मलबे का सैलाब उमड़ पड़ा। जेल रोड में और जोनल अस्पताल वाले मार्ग में मलबा आ गया है।

सैंण क्षेत्र में घरों के पास तक मलबा पहुंच गया, जिससे लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हुए।

भारी मलबे की चपेट में कई निजी और सरकारी वाहन आ गए। जेल रोड और सैंण में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।

जेल रोड में कुछ लोगों के दबे होने की सूचना
जेल रोड पर कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना हैं। प्रशासन ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन आशंका के आधार पर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। जेसीबी और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी
प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

Exit mobile version