हिम टाइम्स – Him Times

मंडी के निहरी में कार हादसा, दो की मौत

हिमाचल के मंडी जिले की निहरी तहसील में एक आल्टो कार खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक निहरी तहसील के चरखड़ी में एक आल्टो कार 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

निहरी एरिया का मैप, जहाँ हादसा हुआ

आल्टो में दो ही लोग सवार थे। नेत्र सिंह निवासी चरखड़ी की मौके पर मौत हो गई जबकि निजी बस के चालक दौलत राम निवासी बाढु गोहर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने दौलत राम को घायल हालत में पांगणा सीएचसी पहुंचाया जहां पर उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है।

(मुख्य चित्र सांकेतिक है)

Exit mobile version