हिम टाइम्स – Him Times

दाड़लाघाट में संजय अवस्थी से मिले ट्रक ऑपरेटर्स को आश्वासन, सरकार जल्द सुलझाएगी सीमेंट विवाद

माल ढुलाई के विवाद को हल करने के लिए दाड़लाघाट के ट्रांसपोर्टर्स ने शनिवार को वन विश्राम गृह दाड़लाघाट में अर्की के विधायक संजय अवस्थी से मुलाकात की। ट्रांसपोर्टर्स ने उन्हें अपने हालातों व परेशानी से अवगत करवाया।

विधायक के साथ ट्रक ऑपरेट्र्स की बैठक दो घंटे तक चली। उल्लेखनीय है कि दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी हुए 19 दिन पूरे हो गए हैं।

ऑपरेट्र्स के अलावा गाड़ी चालक, होटल-ढाबे, टायर पंक्चर, पेट्रोल पंप और रिपेयर, स्पेयर पाट्र्स सहित अन्य कारोबार से जुड़े लोगों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। ट्रक ऑपरेट्र्स ने विधायक संजय अवस्थी से बातचीत कर इस मसले को जल्द सुलझाने की गुहार लगाई।

विधायक ने सभी को भरोसा दिलाया कि अपने लोगों के हितों की रक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस विवाद को हल करने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है।

उन्होंने अंबुजा में कार्यरत कर्मचारियों के तबादलों व कर्मचारियों के निलंबन को लेकर भी उद्योग द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के रवैया व शोषण बर्दाश्त नहीं होगा।

इस अवसर पर प्रधान एसडीटीओ के अध्यक्ष जयदेव कौंडल, कोषाध्यक्ष राम कृष्ण, डायरेक्टर रमेश ठाकुर, ऋषि देव, नरेश, एडीकेएम ट्रांसपोर्ट सोसायटी से बालक राम, अरुण शुक्ला, कमल कांत, कुलदीप बाघल लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट सोसायटी से जगदीश ठाकुर, मांगल ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी से मनोहर, बलदेव ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। (एचडीएम)

आज शिमला में बैठक

बैठक में विधायक संजय अवस्थी ने ट्रांसपोर्टर्स को बताया कि सरकार की ओर से गठित कमेटी दो जनवरी सोमवार को ट्रक ऑपरेटर सभाओं और यूनियन, उद्योगपति संघों और अदानी समूह प्रबंधन के साथ बैठक करेगी। उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों को इस मुद्दे को शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया।

Related Posts

Exit mobile version