हिम टाइम्स – Him Times

नेशनल हाई-वे पर चलते ट्रक में लगी आग, आग की लपटों ने दहशत में डाले लोग, हुआ लाखों का नुकसान

डैहर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के पुंघ में गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब सलापड़ की ओर से मंडी की तरफ जा रहे एक ट्रक में एकाएक आग लग गई। इसके चलते ट्रक व अंदर लदे सामान को भारी नुकसान पहुंचा।

जानकरी के अनुसार गुरुवार सुबह एक ट्रक कन्फेक्शनरी का सामान लेकर सलापड़ से मंडी की ओर जा रहा था और इसी दौरान जब ट्रक पुंघ में पहुंचा, तो वहां पर ट्रक चालक को गाड़ी के पीछे से धुआं उठता हुआ दिखा, जिसके बाद चालक ने गाड़ी से उतरकर देखा, तो गाड़ी में भयंकर आग लग गई।

अग्निशमन विभाग को सूचना देने पर मौके पर पहुंचे दमकल वाहन व कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक के अंदर लदा सारा सामान व ट्रक का हिस्सा कैबिन सहित जल चुका था। आगजनी में लाखो के नुकसान का अनुमान है।

आग लगने के कारणों को कोई पता नहीं चल पाया है, वहीं पर सुंदरनगर पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।

यह भी पढ़ें:-

हिमाचल के इस सरकारी स्कूल ने पछाड़ दिए बड़े-बड़े बागबान, बंजर ज़मीन पर उगा दिया सोना

Exit mobile version