स्मार्ट सिटी धर्मशाला में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल, कामयाबी मिली तो दौड़ेंगी 15 गाडिय़ां

262

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत गुरुवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल शुरू किया गया। ट्रायल सफल रहने के बाद ही धर्मशाला के लिए अलॉट की गई 15 इलेक्ट्रिक बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा। इसके लिए एक 30 सीटर इलेक्ट्रिक बस को 150 किलोमीटर के पांच विभिन्न रूटों पर गुरुवार को ट्रायल के लिए भेजा गया है।

इन रूटों में धर्मशाला से मकलोडगंज और अन्य चार रूट शामिल है। इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल के बाद एक रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी और उसके बाद ही धर्मशाला में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी। इलेक्ट्रिक बसों के लिए कुल छह चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं, जिसमे दो चार्जिंग स्टेशन धर्मशाला बस स्टैंड में लगाए जाएंगे।

इस दौरान डीएम धर्मशाला राज कुमार जरयाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक बस का आज ट्रायल किया जा रहा है और यदि यह सफल रहता है, तो अन्य बसें भी स्मार्ट सिटी के तहत शहर में आएंगी।

इस दौरान डीडीएम पालमपुर पंकज चड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल होना है। कुल 6 चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक बसों के आने से जहां पर्यावरण को लाभ होगा तो वहीं एचआरटीसी को भी इसका फायदा होगा।

यह भी पढ़ें :

हमीरपुर की 19 वर्षीय वंशिका परमार बनीं ‘मिस अर्थ इंडिया 2022’

Related Posts

Leave a Reply