हिम टाइम्स – Him Times

एक्सप्रेस-वे और एनएच पर महंगा होगा सफर, पहली अप्रैल से टोल टैक्स दस फीसदी बढ़ाने जा रहा एनएचएआई

पूरे देश में एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे पर सफर महंगा किए जाने की तैयारी है। आगामी पहली अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से टोल दरों को बढ़ाया जाएगा।

इस बार टोल दरों में 10 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। टोल दरें बढ़ाने के लिए एनएचएआई की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) काम कर रही है।

25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा, जिन्हें सडक़ परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा।

कार एवं हल्के वाहनों के लिए टोल दरें पांच फीसदी बढ़ेंगी और बाकी भारी वाहनों के लिए 10 फीसदी तक बढऩे की संभावना है। बताया जा रहा है कि हाल ही में चालू हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भी टोल दरों को बढ़ाया जाएगा।

वर्तमान में एक्सप्रेसवे-पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जा रहा है, जिसमें करीब 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में प्रतिदिन करीब 20 हजार वाहन एक्सप्रेस-वे पर चल रहे हैं, जिनकी संख्या अगले छह महीने में बढक़र 50 से 60 हजार होने की संभावना है। उधर, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की टोल दरों को भी बढ़ाया जाएगा।

मासिक पास होगा महंगा

टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मासिक पास की सुविधा दी जाती है। यह आमतौर पर सस्ता होता है। इसका शुल्क भी 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी है।

Exit mobile version