हिम टाइम्स – Him Times

30 अप्रैल तक 2-2 घंटे बंद रहेगा नेरचौक-पंडोह फोरलेन पर यातायात

committee will decide the speed for vehicles on Kiratpur-Nerchowk fourlane

जिला मैजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी ने नेरचौक-पंडोह के मध्य निर्माणाधीन फोरलेन पर रोजाना 2-2 घंटे के लिए यातायात बंद रखने के पुराने आदेशों को 30 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है।

निर्माणाधीन फोरलेन पर यातायात 30 अप्रैल तक दूसरे शनिवार और रविवार के दिन को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक बंद रहेगा।

डीसी मंडी ने यह आदेश परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रोजैक्ट इपलीमैंटेशन यूनिट मंडी के आग्रह पर जारी किए हैं।

परियोजना निदेशक एनएचएआई ने डीसी से आग्रह किया था कि आने वाले समर सीजन में इस सड़क पर मनाली और लाहौल जाने वाली पर्यटक गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाएगी।

इसलिए सीजन से पहले निर्माणाधीन नेरचौक से पंडोह फोरलेन के कार्य करने के लिए 4 मील के नजदीक कटिंग और ब्लास्टिंग का लंबित कार्य किया जाना जरूरी है।

Exit mobile version