हिम टाइम्स – Him Times

दोबारा होंगी 3 पोस्ट कोड की भर्तियां, पेपर लीक के चलते रद्द हुए थे टेस्ट

शिमला : हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग से विज्ञापित हो चुके तीन पोस्ट कोड की भर्तियां अब नए सिरे से होंगी। इन पदों को लोक सेवा आयोग नए सिरे से विज्ञापित करेगा।

इनमें पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी, पोस्टकोड 1003 कम्प्यूटर ऑपरेटर एचआरटीसी और पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर शामिल हैं।

इन भर्तियों को एक बार हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भी विज्ञापित कर चुका था, लेकिन लिखित परीक्षा नहीं हुई थी। पेपर लीक के बाद इन भर्तियों को रद्द कर दिया गया था।

कार्मिक विभाग ने इन पोस्टकोड को नए सिरे से विज्ञापित करने के लिए फाइल चला दी है। अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी ली जाएगी।

Exit mobile version