हिम टाइम्स – Him Times

पैंशन केसों के निपटारे में अब नहीं होगी देरी

old-pension

पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव भूपराम वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ उप महालेखाकार जयप्रकाश से उनके कार्यालय में मिला और पैंशनरों की मांगों के बारे में एक ज्ञापन सौंपा और उनके साथ विस्तृत चर्चा की गई।

इस मौके पर उप महालेखाकार ने पैंशनरों को आश्वस्त किया कि अभी तक महालेखाकार कार्यालय में 35,000 केस प्राप्त हुए थे, जिनमें से केवल 2,000 केस स्वीकृति के लिए शेष बचे हैं जिनका निपटारा 2 महीने में कर दिया जाएगा।

उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि महालेखाकार कार्यालय ने पीपीओ और पैंशन को डिजिटलाइजेशन ऑनलाइन करने का फैसला लिया है, जिससे पैंशनधारक सीधे महालेखाकार कार्यालय से जुड़ जाएंगे और पैंशन केस स्वीकृत करने में भी देरी नहीं होगी।

इस फैसले का पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने स्वागत किया। इस अवसर पर हंसराज वरिष्ठ लेखाकार, मदन शर्मा प्रदेश मुख्य संगठन सचिव, दीप राम शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, नारायण दास जिला संगठन सचिव, नंदलाल शर्मा संगठन सचिव और नरेश कुमार संगठन सचिव मौजूद रहे।

Exit mobile version