हिम टाइम्स – Him Times

14 दिसम्बर को धर्मशाला में खेला जाएगा तीसरा टी-20 मुकाबला

रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच जाएंगी।

World Cup matches will be held under LED lights in Dharamshala
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला

शुक्रवार को भारतीय टीम 12:30 बजे व अफ्रीकी टीम एक बजकर 45 मिनट पर स्पेशल चार्टड प्लेन से चंडीगढ़ से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट में पहुंचने के बाद धर्मशाला के कंडी में स्थित एचपीसीए के होटल में पहुंचेगी।

शनिवार को दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन रहेगा। साऊथ अफ्रीकी टीम दोपहर डेढ़ बजे से चार बजे तक अभ्यास करेगी। भारतीय टीम शाम साढ़े चार बजे से शाम सात बजे तक अभ्यास कर मैच को लेकर तैयारियां करेगी।

बता दें कि एचपीसीए ने मैच के लिए मैदान, पिच व आउटफील्ड को तैयार कर लिया है।

राईग्रास से आउटफील्ड लस ग्रीन होकर खूब शोभा बढ़ा रही है। दर्शकों के लिए स्टैंड्स को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया है। धर्मशाला की तेज पिच में होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम रहेगा।

एचपीसीए के सह-सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच जाएंगी। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उड़ानें महंगी, दर्शक परेशान
दिल्ली-धर्मशाला फ्लाइट के दामों में टी-20 मैच के चलते टिकटों में भारी बढ़ोतरी हुई है। 14 दिसंबर तक ऑनलाइन हवाई टिकट की कीमत 10 हजार से लेकर 27 हजार रुपए तक पहुंच गई है।

वहीं, धर्मशाला से दिल्ली तक वापसी की हवाई टिकटें नौ से 12 हजार रुपए के बीच मिल रही हैं। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की स्थिति अभी अस्पष्ट है।

Exit mobile version