हिमाचल में हिंदुस्तान की फेमस लव स्टोरी का दी एंड

88

हिंदुस्तान में मशहूर हो रही फिल्मी लव स्टोरी का दी एंड हो गया है। जिस फिल्म को देखकर आंखों के आंसू नहीं थम रहे। थियेटर में लोग बेहोश हो रहे हैं, उसका कनेक्शन सीधे हिमाचल से है।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी खूबसूरत प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म सैयारा इस साल की एक बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता हुआ है और कमाई 150 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मूवी की एंट्री ने सोशल मीडिया पर भी जमकर धमाल मचाया है। इस फिल्म में डेब्यू एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लोगों की आंखे नम कर दी हैं।

फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की यह इमोशनल लव स्टोरी लोगों के दिलों तक ऐसी पहुंची कि थिएटर में रोते-बिलखते दर्शकों की तेजी से वीडियो वायरल हो रहे हैं।

हिमाचल में फिल्म का क्लाइमेक्स
सैयारा कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इश्क से शुरू होती है और इमोशन के बीच खत्म होती है। फिल्म का एंड सभी को रुला रहा है।

वह वाणी को हर जगह तलाश करता है, पर कहीं नहीं मिलती। पागलों की तरह वह यहां-वहां फिरता रहता है। दिन-रात उसी की याद में खोया रहता है।

उसके बाद आता है फिल्म का वह पल जो सभी को फूट-फूटकर रोने पर मजबूर कर देता है। कृष को वाणी कपूर का पता मिल जाता है और यह जगह होती है हिमाचल का फेमस पर्यटक स्थल मनाली।

जी हां! फिल्म के एंड में जहां वाणी बत्रा और कृष कपूर मिलते हैं, वह मनाली ही है। वाणी को धीरे-धीरे सब कुछ याद आने लगता है और वह कृष को पहचान लेती है।

इस तरह एक खूबसूरत फिल्मी लव स्टोरी का मनाली में दी एंड हो जाता है।

Leave a Reply