हिम टाइम्स – Him Times

आसमान में छाए बादलों ने दी राहत की दस्तक, रोहतांग सहित चोटियों पर बर्फबारी शुरू

Orange alert heavy rain and snowfall for four days Himachal

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल के कुछ जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है। कांगड़ा जिला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में दोपहर बाद से आसमान में बादल घिर आए हैं और मौसम ठंडा हो गया है।

इसी बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ।

दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के बाद कोकसर के साथ लगते रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं।

हालांकि अभी तक कहीं भी बारिश होने की सूचना नहीं है, लेकिन आसमान में छाए बादलों और ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से प्रदेश के किसानों और बागबानों में राहत की उम्मीद जगना शुरू हो गई है। मौसम में आए बदलाव से प्रदेश में शीतलहर बढ़ गई है।

Exit mobile version