हिम टाइम्स – Him Times

मंडी जिला का वीर जवान पंचतत्त्व में विलीन

सियाचिन लेह में देश की सेवा करते हुए मंडी जिला के कोटली के जलौन गांव के शहीद हुए जवान नवल किशोर को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई। रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर नवल किशोर वीरगति को प्राप्त हो गए।

शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को हवलदार नवल किशोर की पार्थिव देह हवाई मार्ग से मंडी लाई गई।

मंडी हेलिपोर्ट पर जवान को श्रद्धांजली देने के लिए विभिन्न संस्थाएं और प्रशासन की ओर से एडीएम मंडी मदन कुमार और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

जवान की पार्थिव देह मंगलवार दोपहर दो बजे मंडी हेलिपोर्ट पहुंची, जहां श्रद्घांजलि देने के बाद राजकीय सम्मान के साथ सडक़ मार्ग से पार्थिव देह घर ले जाई गई।

पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। नवल किशोर अभी महज 28 वर्ष के ही थे और 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे।

पिता भगत सिंह, माता अतरा देवी, भाई सुनील कुमार और पत्नी ने अपनी जिंदगी का एक अहम हिस्सा खो दिया। नवल का छोटा भाई सुनील भी आर्मी में ही कार्यरत है और पत्नी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।

Exit mobile version