हिम टाइम्स – Him Times

कोटखाई में पकड़ी चिट्टे की सबसे बड़ी खेप

स्टेट सीआईडी की एएनटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शिमला के कोटखाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा एक बड़े तस्कर को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में चिट्टा तस्कर

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 468.380 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस की जांच में खुलास हुआ है कि आरोपी रोहड़ू के एक बड़े तस्कर को चिट्टे की खेप पहुंचाने वाला था, इस बीच एएनटीएफ की टीम ने शिमला पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोटखाई में ही पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार स्टेट सीआईडी के एएनटीएफ के एसआई मेहर चंद अपनी टीम के साथ खड़ापत्थर में गश्त पर मौजूद थे।

इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मुदस्सिर अहमद मोची निवासी गांव भटपुरा पोस्ट ऑफिस सुनीतपुरा तहसील करोलपुरा जिला कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर अपने साथ भारी मात्रा में चिट्टा लेकर आ रहा है और वह इस प्रतिबंधित सामग्री को रोहड़ू के एक बड़े तस्कर को पहुंचाने वाला है।

सूचना पर एसआई मेहर चंद ने स्टाफ और पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की। पुलिस ने आरोपी मुदासिर अहमद मोची को हिरासत में लिया।

मामले की जांच एसएचओ ठियोग जसवंत सिंह के नेतृत्व में एसएचओ कोटखाई एसआई अंकुश ठाकुर तथा एचसी अनिल, पीएस कोटखाई द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और रोहड़ू के मुख्य सरगना से उसके संबंधों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version