हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल के स्कूलों में पहली अप्रैल से होने वाला सबसे बड़ा बदलाव

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और छात्रों की पहली अप्रैल से हाजिरी अब पूरी तरह से ऑनलाइन लगेगी। यानी स्कूलों में एक अप्रैल से हाजिरी का मैन्यूल सिस्टम पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

इसके तहत प्रदेश के करीब 70 हजार शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद अब अप्रैल से हर हाल में ये फैसला लागू होगा।

इस व्यवस्था के लागू होने पर शिक्षक स्कूलों से बंक नहीं मार पाएंगे। इसके लिए विद्या समीक्षा केंद्र ने शिक्षक व अन्य स्टाफ की ट्रैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनाया है।

इस सॉफ्टवेयर के जरिए शिक्षकों की हाजिरी स्कूल परिसर में पहुंचने पर ही लगेगी। समय से पूर्व स्कूल परिसर से बाहर जाने पर भी इस सॉफ्टवेयर में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा।

यह सॉफ्टवेयर समग्र शिक्षा ने तैयार किया है। स्कूल के मुखिया को विद्या समीक्षा केंद्र का सॉफ्टवेयर अपने फोन में डाउनलोड करना होगा और सभी शिक्षक व स्टाफ हाजिरी फोन में ही लगाएंगे।

इसके लिए विद्या समीक्षा केंद्र ने राज्य, जिला स्तर पर डैशबोर्ड तैयार किए हैं, जिसमें स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का डाटा राज्य, जिला स्तर पर ऑनलाइन अधिकारी देख सकते हैं। इसमें करीब 14 लाख छात्रों का डाटा इस पर अपलोड किया गया है।

Exit mobile version