भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया 5वां और अंतिम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश के चलते महज 4.5 ओवर का ही खेल हो पाया । इस दौरान भारत ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे।
अभिषेक शर्मा के नाबाद 29 रन और शुभमन गिल के नाबाद 23 रन पर खेल रहे थे, इसके बाद भारी बारिश और बिजली चमकने के कारण खेल को रोक दिया गया।
बारिश न रुकने के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। सीरीज में 163 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया।
वहीं, अभिषेक शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 528 गेंदों में किया।
बता दें कि सीरीज का पहला मैच भी बारिश के चलते रद्द हो गया था। दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया था।
इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेस से और चौथे मुकाबले में 48 रनों से हराया। आज के मैच में भारत एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरा था। भारत की ओर से तिलक वर्मा की जगह आज रिंकू सिंह को टीम में मौका दिया गया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरा था।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज अब तक 36 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम में 22 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 12 मुकाबले ही जीत पाई है।
इसके अलावा 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। भारत ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना अपराजेय रिकार्ड बरकरार रखा।
ऑस्ट्रेलिया 2022 से लगातार चौथी टी-20 सीरीज हारा है। जिनमें से तीन भारत और एक इंग्लैंड के खिलाफ है।