हिम टाइम्स – Him Times

टेट के 2033 आवेदन रिजेक्ट, फीस जमा न करने, फॉर्म अधूरे भरने पर शिक्षा बोर्ड की कार्रवाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से टेट के नए सत्र 2023-25 के लिए प्रदेशभर से 39 हजार 516 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 2033 अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए है।

बोर्ड ने यह आवेदन पत्र अभ्यर्थियों की ओर से समय पर फीस जमा व अधूरे भरे जाने के कारण रद्द किए है। बोर्ड ने टेट के सात विषय पर होने वाली परीक्षा के लिए नौ मई से 31 मई तक का समय दिया था।

बावजूद इसके बोर्ड की ओर से पांच जून तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया था। उसके बाद भी जिन विद्यार्थियों ने फीस जमा नहीं करवाई थी उनके आवेदन पत्र रद्द कर दिए गए है।

प्रदेशभर में 18 जून से अध्यापक पात्रता परीक्षा होने जा रही है, जिसमें प्रदेशभर से 37 हजार 483 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे, जिसके लिए बोर्ड ने प्रदेशभर में 310 परीक्षा केंद्र बनाए है। यह परीक्षा सात अलग-अलग विषयों के लिए होने जा रही है। पहली परीक्षा 18 जून को शास्त्री विषय की परीक्षा होगी।

बहुतकनीकी परीक्षा 22 जून से

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 22 जून से बहुतकनीकी की इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग परीक्षा शुरू हो रही है।

जिसके लिए बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में 34 केंद्र निर्धारित किए है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी की इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग परीक्षाओं में अपीयर होने वाले एन-12, एन-17, एन-22 और डी-फार्मेसी स्कीम के नियमित तथा री-अपीयर छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है।

Exit mobile version