हिम टाइम्स – Him Times

2555 एसएमसी शिक्षकों का दो हजार बढ़ा वेतन, अधिसूचना जारी

Batchwise recruitment of TGT starts for 1400 posts

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2,555 एसएमसी शिक्षकों के वेतन में प्रतिमाह 2,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। एक अप्रैल 2023 से शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

एसएमसी के माध्यम से नियुक्त प्रवक्ताओं को अब 14,978 रुपये की जगह 16,978 रुपये वेतन मिलेगा। डीपीई और टीजीटी को 14,978 की जगह 16,978 रुपये, सीएंडवी को 11,609 की जगह 13,609 और जेबीटी को 9,362 की जगह 11,362 रुपये वेतन मिलेगा।

Exit mobile version