हिम टाइम्स – Him Times

मास्क,सेनेटाईजर के प्रयोग के साथ -साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखें ध्यान

जोगिन्दरनगर : जैसा कि आप सभी को विदित है कि कोरोना महामारी से ज़ारी लड़ाई के चलते देश के साथ -साथ प्रदेश में भी लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिसके चलते जोगिन्दरनगर पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग मास्क के साथ सेनेटाईजर का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. बिना मास्क के घर से निकलने पर जुर्माना या चालान भी हो सकता है. जोगिन्दरनगर पुलिस ने पिछले कर्फ्यू के दौरान अनुशासन एवं धैर्य का परिचय देने के लिए समस्त जनता का आभार प्रकट किया है वहीं आगामी लॉकडाउन में भी पुलिस प्रशासन ने ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की है. सभी का सहयोग ही इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करने में बहुमूल्य योगदान देगा.

बंद रहेंगे स्कूल कालेज

इस लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के सभी स्कूल , कॉलेज बंद रखे गए हैं  ऐसे राज्तय सरकार ने आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने राज्य में नियमों के पालन के लिए सख्ती से आदेश ज़ारी किए गये हैं ।

बाहरी व्यक्ति को नहीं मिलेगा प्रवेश

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को यह आश्वासन दिया गया है कि 20 अप्रैल के बाद समीक्षा होगी उसके बाद कुछ छूट या रियायतें दी जा सकती हैं. हिमाचल के डीजीपी ने भी आम जनता से अपील की है कि जो जहाँ है वहीँ रहे तथा 20 अप्रैल तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को राज्य में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

जोगिन्दरनगर की जनता ने किया सहयोग

पूरे देश के साथ जोगिन्दरनगर की जनता अभी तक अनुशासन एवं धैर्य के साथ पुलिस का सहयोग कर रही है तथा इस सहयोग के लिए जोगिन्दरनगर पुलिस ने जनता का धन्यवाद किया है. पुलिस ने आगे भी जनता से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की है.

घरों पर रहें

जोगिन्दरनगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि आगामी लॉकडाउन के चलते लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. हाथ धोते रहें,सेनेटाईजर का प्रयोग करें, घर पर रहें, स्वस्थ रहें तभी हम इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत दर्ज़ कर सकते हैं.

 

Exit mobile version