हिम टाइम्स – Him Times

नगर निगम शिमला के मेयर बने सुरेंद्र, उमा डिप्टी मेयर, नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

Surendra-became-mayor-of-Shimla-Municipal-Corporation

शिमला: नगर निगम शिमला के नवनिर्वाचित पार्षदों ने सोमवार को पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौजूद रहे।

नगर निगम शिमला के मेयर के पद पर छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान की ताजपोशी हुई है। सुरेंद्र चौहान शिमला के मेयर के रूप में निर्विरोध चुने गए। डिप्टी मेयर का पद महिला को मिला है। टूटीकंडी वार्ड से पार्षद उमा कौशल को डिप्टी मेयर बनाया गया है। डिप्टी मेयर के रूप में उमा कौशल भी निर्विरोध चुनी गईं।

शिवम प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत का परचम लहराकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। भाजपा ने 9 वार्डों में जीत दर्ज की है। माकपा को एक सीट पर जीत मिली है।

Exit mobile version