हिम टाइम्स – Him Times

सुंदरनगर में भीषण अग्रिकांड, 17 कमरों का मकान राख, घर में रहते थे 2 परिवारों के 9 लोग

sundernager massive fire

सुंदरनगर के पुलिस थाना कॉलोनी के अधीन पुलिस चौकी निहरी के नेहरा में भीषण अग्रिकांड हुआ है और 17 कमरों का मकान राख के ढेर में बदल गया है। अग्रिकांड में लगभग 65 लाख का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एकाकएक आग लगने से भाग सिंह पुत्र तवरू राम का तीन मंजिला स्लेटपोश मकान जिसमें करीब 17 कमरे थे, राख हो गए। आगजनी में करीब 65 लाख का नुकसान हुआ।

तीन मंजिला मकान में दो परिवारों के 9 लोग रहते थे। मौके पर राजस्व अधिकारियों ने मौका कर राहत राशि दे दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Exit mobile version