हिम टाइम्स – Him Times

कांगड़ा एयरपोर्ट की जद में आने वालों को सरकारी जमीन देगी सुक्खू सरकार

कांगड़ा : काँगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार में विस्थापित होने वाले परिवारों की सबसे बड़ी टेंशन खत्म हो गई है। विस्थापितों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश की सुक्खू सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी बनाना चाहती है, जिसके लिए जिला में हवाई और सडक़ नेटवर्क का मजबूत होना बेहद जरूरी है।

यही वजह है कि सरकार कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार कर रही है, ताकि कांगड़ा जिला पर्यटन में विश्व पटल पर छा जाए। अब विस्तारीकरण में जिन लोगों की जमीनें आ रही हैं, उन्हें सबसे बड़ा डर बेघर होने का है,

लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को इस पर सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी। सीएम ने चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हो गई है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार विस्थापितों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराएगी, ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में कोई भी परिवार बेघर न हो। जनता की सुख समृद्धि ही सरकार का उद्देश्य है।

इससे पहले मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से आदर्श पुलिस थाना शाहपुर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पालमपुर में हेलिकॉप्टर के लिए हैंगर के निर्माण सहित हवाई सेवा में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आईटीआई शाहपुर में ड्रोन पायलट और मैकेनिक से सम्बंधित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी संबंधी मामले के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं, विशेषकर एसजेवीएन द्वारा शुरू की गई बिजली परियोजनाओं में राज्य के हितों की उपेक्षा करने के लिए पिछली भाजपा सरकार की आलोचना की।

Exit mobile version