हिम टाइम्स – Him Times

सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 और 3 साल की एफडी पर 0.1 फीसदी बढ़ाया ब्याज

Sukanya Samriddhi Yojana

शिमला : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा की। सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20 फीसदी और तीन साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

अन्य योजनाओं की दरों में बदलाव नहीं किया गया है। सुकन्या स्कीम की पहले ब्याज दर आठ फीसदी और तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर सात फीसदी थी।

अब अगले तीन महीने के लिए सुकन्या स्कीम पर 8.20 फीसदी ब्याज दर, जबकि तीन साल के टाइम डिपॉजिट की ब्याज दर 7.10 फीसदी रहेगी।

यह लगातार छठी तिमाही है, जब इन स्कीम्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय ने अक्तूबर-दिसंबर के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर ब्याज दरों में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में लगातार नौ तिमाहियों तक बदलाव नहीं किया था। इसके बाद अक्तूबर-दिसंबर 2022 से इसे बढ़ाना शुरू किया है।

 

Exit mobile version