हिम टाइम्स – Him Times

राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए कई फैसले

हिमाचल प्रदेश के शारीरिक शिक्षक भी अब लेक्चरर होंगे। राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही 486 नए पदों को भरने की मंजूरी भी दी गई है। ये सभी पद लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन के पदनाम से भरे जाएंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

‘एक परिवार एक मीटर’ के तहत मिलेगी बिजली सबसिडी

मंत्रिमंडल ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए शून्य बिजली बिल के प्रावधान को तर्कसंगत बनाने के लिए उपदान (सबसिडी) को ‘एक परिवार एक मीटर’ तक सीमित करने तथा बिजली कनेक्शन को राशन कार्ड (आधार सीडिड) से जोडऩे को भी मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, बोर्ड के अध्यक्षों, सलाहकारों, ओएसडी, आईएएस, आईपीएस व एचएएस अधिकारियों के अलावा वन एवं न्यायिक अधिकारियों सहित राज्य सरकार, निगमों, बोर्डों के सभी प्रथम और द्वितीय श्रेणियों के कर्मचारियों, सभी श्रेणी-ए एवं श्रेणी-बी के ठेकेदारों सहित समस्त आयकर दाताओं के लिए संपूर्ण सबसिडी समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version