हिम टाइम्स – Him Times

8 मई को फिर बुलाई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, जानिए वजह

शिमला : प्रदेश सरकार ने 8 मई को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार अगर प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आता है तो प्रदेश पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो जाएगा. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएँगे.

शुरू होंगी आर्थिक गतिविधियाँ

ऐसी स्थिति में प्रदेश में सरकारी आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाने बारे अहम फैसला लिया जा सकता है. इसी कड़ी में परिवहन सेवा भी शुरू हो सकती है ताकि आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी की आवाजाही भी हो सके.इसके अलावा राज्य सरकार शराब पर सेस भी लगा सकती है ताकि राजस्व को बढ़ाया जा सके.

लिए जाएँगे अन्य फैसले

बैठक में सरकार की आमदनी बढ़ाने पर अन्य तरह के फैसले भी लिए जा सकते हैं. इस बैठक से पहले सब कमेटी की बैठक भी होगी जिसमें आगामी रोड़ मैप तैयार किया जाएगा.इसी प्रकार बाहरी राज्यों से लोगों की घर वापसी सहित अन्य कई निर्णय भी लिए जा सकते हैं.

सब कमेटी की शिफारिश पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 8 मई को होने वाली मंत्रिमंडल की प्रस्तावित बैठक में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. में मंत्रिमंडल सब कमेटी की शिफरिशों के पर चर्चा करने के बाद स्थिति के अनुसार अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

लोगों का जीवन बचाना प्राथमिकता

सीएम का कहना है कि उनका पहला कार्य लोगों का जीवन बचाना है उसके बाद आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों के साथ साथ -सरकारी व्यवस्था को भी पटरी पर लाया जाएगा.

Exit mobile version